Class 06 Chapter 05 मुक्ति ही प्रमाण है - Mukti hi Praman Hai

 Book Pdf, Question Answer and Homework PDF- Download

मैंने फूल को सराहा :
‘देखो, कितना सुन्दर है, हँसता है !’
तुमने उसे तोड़ा
और जूड़े में खोंस लिया l

मैंने बौर को सराहा :
‘देखो, कैसी भीनी गन्ध है !’
तुमने उसे पीसा
और चटनी बना डाली l

मैंने कोयल को सराहा :
‘देखो, कैसा मीठा गाती है !’
तुमने उसे पकड़ा
और पिंजरे में डाल दिया l

एक युग पहले की बातें ये
आज याद आतीं नहीं क्या तुम्हें ?
क्या तुम्हारे बुझे मन, हत-प्राण का है यही भेद नहीं :
हँसी, गन्ध, गीत जो तुम्हारे थे
वे किसी ने तोड़ लिए, पीस दिए, कैद किए ?

मुक्त करो !
मुक्त करो ! –
जन्म-भर की यह यातना भी
इस ज्ञान के समक्ष तुच्छ है :
हँसी फूल में नहीं,
गन्ध बौर में नहीं,
गीत कंठ में नहीं,
हँसी, गन्ध, गीत – सब मुक्ति में हैं
मुक्ति ही सौन्दर्य का अन्तिम प्रमाण है !

Comments

Popular posts from this blog

Class 07 Chapter 01 इतने ऊँचे उठो Itne Unche Utho - द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Class 07 Chapter 10 बारिश की एक बूँद Barish ki ek boond

Class-8 सड़क सुरक्षा एवम् परिवेशीय सजगता